उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः युवक को दंबगों ने गोली मारी, हालत नाजुक - एटा समाचार

यूपी के एटा जिले में युवक को दंबगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

youth injured due to bullet
गोली लगने से घायल युवक.

By

Published : May 26, 2020, 8:58 AM IST

एटाः जिले में दबंग खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां दबंगों ने युवक गोली मारकर घायल कर दिया. परिजनों ने घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

युवक को गोली मारकर किया घायल.

मामला जनपद एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के गांव असदपुर का है. जहां समर्सिबल के कनेक्शन को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया था. गांव के बुजुर्गों के सहयोग से मामले को रफादफा कर दिया गया था. उसके बाद युवक शौच के लिए निकला तो कुछ दबंगों ने युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया, जिसे परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज

यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में झगड़े को लेकर दबंगों ने युवक को गोली मारी है. चिकित्सीय रिपोर्ट एवं तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details