एटा:जिले के सकीट थाना क्षेत्र स्थित नंदपुर गांव में शुक्रवार देर रात शादी समारोह के दौरान एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया. वहीं गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
शादी समारोह में गोली लगने से घायल हुआ शख्स
सकीट थाना क्षेत्र स्थित नंदपुर गांव के शादी समारोह में मौजूद रामविलास को सीने के पास गोली लग गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने रामविलास को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जिला अस्पताल में इलाज की उचित व्यवस्था न होने के चलते उसे आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.