उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - youth shot dead in land dispute in etah

यूपी के एटा जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हाथापाई हो गई थी. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

etah news
युवक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jun 3, 2020, 9:20 AM IST

एटाःजिले के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित बिनौरा गांव में 18 वर्षीय युवक की मंगलवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर एसएसपी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

जानकारी देते एसएसपी.

दरअसल, नयागांव थाना क्षेत्र के गांव बिनौरा में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि पहले दोनों पक्षों में हाथापाई हुई और बाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम लवकुश बताया जा रहा है. वहीं गोली चलाने वाले का नाम लालू बताया गया है.

इसे भी पढ़ें-एटा: जिला अस्पताल में OPD सेवाएं शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद घटना में शामिल आरोपियों में से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद किया गया है. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि युवक की हत्या के मामले में नयागांव थाने में 302 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details