एटा: जिले के निधौली कला थाना क्षेत्र स्थित मरगया गांव के भट्टे पर शुक्रवार सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान मरगया गांव निवासी 35 वर्षीय ब्रजेश के रूप में हुई है. ब्रजेश राजमिस्त्री का काम करता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.
निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव मरगया निवासी बृजेश राजमिस्त्री का काम करता था. गुरुवार को वह भट्टे पर काम करने गया था, लेकिन देर शाम जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो पिता कप्तान सिंह को चिंता हुई. उन्होंने ब्रजेश को ढूंढना शुरू किया. काफी तलाश करने के बाद भी ब्रजेश नहीं मिला. उसके बाद कप्तान सिंह ने भट्ठे के मुनीम से संपर्क किया.