एटाः घर से सब्जी लेने के बहाने गये युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि एक दिन बाद युवक की सगाई थी. युवक दिल्ली में एक होटल में काम करता था और एक सप्ताह पहले ही शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था.
एटाः सगाई से एक दिन पूर्व युवक ने लगाई फांसी - young man hanged one day before the engagement,
एटा जनपद में सगाई से एक दिन पहले युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. युवक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक युवक की अगले ही दिन सगाई होनी थी.
कोतवाली एटा.
जानें पूरा मामला-
- मामला नया गांव थाना क्षेत्र के खरसुलिया गांव का है.
- युवक की एक दिन बाद सगाई होने वाली थी.
- सुबह साइकिल से युवक सब्जी लेने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा.
- तलाश के बाद भी युवक का पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
- सुबह सरायअगत- अलीगंज मार्ग पर खेत के पास झाड़ियों में नीम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला.
- एसएचओ नयागांव नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि कहासुनी के बाद युवक ने फांसी लगाई है.
- फिलहाल युवक के फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल पाया है.