एटाः जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नरोरा गांव का है, जहां एक युवक संजेश अपने खेत में काम करने गया था. संजेश की उसके खेत पर गोली लगने से मौत हो गई है. गोली लगने के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
एटा जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई है. युवक को गोली किन कारणों से लगी है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव नरोरा में एक युवक संजेश गुरुवार को अपने खेत पर काम करने गया हुआ था. जब देर रात तक संजेश अपने घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने छानबीन शुरू कर दी.