एटा:जिले से एक युवक के फांसी लगाकर खुदकुशी का मामला सामने आया है. इससे पहले प्रेमिका ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. दुखी होकर प्रेमी युवक ने भी बाद में अपनी जान दे दी. यह घटना जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र की है.
अलीगंज थाना क्षेत्र के अमरोली रोड पर लोगों ने पेड़ पर एक युवक के शव को लटका देखा. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है. मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र बालक राम के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि नरेंद्र कुमार अलीगंज के अमरोली रोड का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें: मथुरा में धड़ल्ले से चल रही अवैध पैथोलॉजी लैब, यूं हुआ मामले का खुलासा
15 फरवरी से पहले की बात है, जब प्रेमिका ससुराल से भागकर प्रेमी के घर आकर रहने लगी थी. उसके बाद प्रेमिका ने फांसी लगा ली थी. प्रेमी नरेंद्र कुमार प्रेमिका को लेकर अलीगंज के निजी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं, भाई ने बताया कि पुलिस की पूछताछ के बाद नरेंद्र काफी परेशान था. 14 फरवरी की शाम जब नरेंद्र घर नहीं आया तो उसे ढ़ूंढा गया. तभी उसके पेड़ पर फंदा लगाकर लटकने की जानकारी मिली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप