एटा:विश्वव्यापी कोरोना वायरस के चलते युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा संकट आ गया था. इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आत्मनिर्भर बनने की आपील की तो इन लोगों ने अपने पारंपरिक कार्य को फिर शुरू कर दिया. एटा जिले में आत्मनिर्भर भारत के तहत मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन देने के लिए जिले के हरसिंह गांव के युवा कुम्हार मिट्टी के दीये बनाकर न सिर्फ मुनाफा कमा रहे हैं बल्कि युवाओं को प्रेरित भी कर रहे हैं.
अयोध्या से भी मिला है ऑर्डर
गांव के रहने वाले महेंद्र प्रजापति बताते हैं कि प्रधानमंत्री जी के लोकल फॉर वोकल कैंपेन को ध्यान में रखते हुए हम युवा अपने पारंपरिक कार्य मे जुट गए हैं. हमारी फैक्ट्री में करीब बारह लोग कार्य कर रहे हैं जो कोरोना के चलते दिल्ली, गुजरात एवं अन्य राज्यों से वापस आए हैं. लोकल फॉर वोकल के चलते इस बार हमारा दीपक बनाने का कार्य दोगुना हुआ है. 21 मशीनों से 21 डिजाइनों के दीये दीपावली के लिए बनाए जा रहे हैं. कई जनपदों से दीयों बनाने के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं. लगभग सभी के ऑर्डर भेज दिए गए हैं. अयोध्या में जलने वाले दीयों में भी हमारे दीये होंगे. इसके लिए एक गाड़ी अयोध्या भी भेजी गई है. फैक्ट्री में काम करने वाली सोनकली ने बताया कि हमें इस बार पहले की अपेक्षा अधिक रोजगार मिला है.