एटा: जनपद में बुधवार को जिला अस्पताल में इलाज करा रहे युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. युवक का आरोप है कि उसके घर दबिश देने पहुंची पुलिस ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया, जिसके चलते उसके पैरों में गंभीर चोट आई है.
एटा: युवक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया छत से नीचे फेंकने का आरोप - मलावन थाना क्षेत्र
यूपी के एटा में एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर छत से नीचे फेंकने का आरोप लगाया है. युवक के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मामला मलावन थाना क्षेत्र स्थित छछेंना गांव का है. पीड़ित राहुल ने बताया कि उसकी भाभी पिंकी और भाई संदीप में किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद पिंकी घर छोड़कर अपने मायके चली गई. युवक राहुल ने आरोप लगाया है कि भाभी पिंकी ने पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद पिंकी के भाई और कुछ पुलिसकर्मी मंगलवार को उसके घर पहुंचे. घर आकर पुलिस कर्मियों और उसकी भाभी के भाइयों ने मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट से बचने के लिए राहुल छत पर चढ़ गया, लेकिन पुलिसकर्मी भी छत पर पहुंच गए. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने राहुल को छत से नीचे धक्का दे दिया. छत से गिरने के कारण राहुल के पैरों में गंभीर चोट आई हैं. इस बारे में पुलिस से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी अधिकारी ने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा.