एटा:नगर के कोतवाली क्षेत्र स्थित शीतलपुर गांव में सोमवार को देर रात मामूली कहासुनी में दबंगों ने वीरपाल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ग्राम प्रधान और उसके साथी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक की गोली मारकर हत्या-
- बीती रात 34 वर्षीय वीरपाल गांव में ही अपने भाई की दुकान बंद कराकर बैठे हुए थे.
- शराब के नशे में धुत ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह अपने भाई नागेंद्र सिंह और अन्य साथियों के साथ उधर से गुजर रहे थे.
- किसी बात को लेकर वीरपाल और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.
- बात इतनी बढ़ गई कि ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने वीरपाल पर फायर कर दिया.
- फायर से घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दबंग फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
- घटना में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल बताया जा रहा है.
- एक सप्ताह पहले भी दबंग प्रधान ने गांव की ही एक महिला को मार-मारकर अधमरा कर दिया था.
- दबंग प्रधान के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस ने प्रधान पर कार्रवाई नहीं की थी.