उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: मामूली कहासुनी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या - ग्राम प्रधान

यूपी के एटा जिले में मामूली कहासुनी में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप ग्राम प्रधान, ग्राम प्रधान के भाई और कुछ साथियों पर लगा है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार के लिए दबिश दे रही है.

राहुल कुमार, एएसपी.

By

Published : Aug 13, 2019, 12:39 PM IST

एटा:नगर के कोतवाली क्षेत्र स्थित शीतलपुर गांव में सोमवार को देर रात मामूली कहासुनी में दबंगों ने वीरपाल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ग्राम प्रधान और उसके साथी फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते एएसपी राहुल कुमार.

युवक की गोली मारकर हत्या-

  • बीती रात 34 वर्षीय वीरपाल गांव में ही अपने भाई की दुकान बंद कराकर बैठे हुए थे.
  • शराब के नशे में धुत ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह अपने भाई नागेंद्र सिंह और अन्य साथियों के साथ उधर से गुजर रहे थे.
  • किसी बात को लेकर वीरपाल और दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.
  • बात इतनी बढ़ गई कि ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने वीरपाल पर फायर कर दिया.
  • फायर से घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दबंग फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
  • घटना में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल बताया जा रहा है.
  • एक सप्ताह पहले भी दबंग प्रधान ने गांव की ही एक महिला को मार-मारकर अधमरा कर दिया था.
  • दबंग प्रधान के ऊपर मुकदमा भी दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस ने प्रधान पर कार्रवाई नहीं की थी.

इसे भी पढ़ें:-एटाः अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, गांव में मचा हड़कंप

इस घटना में परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्दी ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
राहुल कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details