एटा: जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित आवागढ़ हाउस के सामने बीती रात सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इनोवा कार एक जनप्रतिनिधि का बेटा चला रहा था.
दरअसल, कोतवाली नगर क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित आवागढ़ हाउस पर बीती रात दो युवक सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने दोनों युवकों को रौंद दिया. इसमें अजीत नाम के युवक को गंभीर चोट आई, जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया.
एटा: सड़क किनारे खड़े युवकों को कार ने रौंदा, एक की मौत - युवक की कार टक्कर से मौत
यूपी के एटा में सड़क किनारे खड़े दो युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल बताया जा रहा है.
घटना में एक युवक घायल हो गया है.
बताया जा रहा है कि आगरा जाते समय अजीत ने रास्ते में दम तोड़ दिया. अजीत की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया. वहीं गुड्डू सोलंकी नाम के युवक को मामूली चोट आना बताया जा रहा है.
कोतवाली नगर के प्रभारी के मुताबिक, रात में हादसा हुआ है. पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. उन्होंने बताया कि जिस कार से दुर्घटना हुई है, उसको चंदू नाम का युवक चला रहा था.