एटाःजिले के निधौली कला थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने जमीन के लेनदेन में युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय धर्मवीर निधौली कला थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में अपनी बहन के घर शादी समारोह में आया था. आरोप है कि शराब में उसे जहर देकर मारा गया था. मृतक के भाई ने बताया कि उसके पास 60 हजार रुपये भी थे. भाई ने बताया कि धर्मवीर का कन्हई पुत्र हरपाल सिंह निवासी मानपुर थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस से लम्बे समय से जमीन विवाद चल रहा था. आशंका है कि शराब में उसे जहर देकर मारा गया और आरोपी उसे वहीं फेंक कर भाग गए.
चार रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप
मृतक के भाई जगवीर सिंह ने 4 रिश्तेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा भाई, बहन की बेटी की शादी में गोकुलपुर गांव गया हुआ था. शादी के बाद वह वहीं रुका हुआ था. भाई के साथ 4 और रिश्तेदार थे. चारों लोग 16 दिसंबर की शाम को हमारे धर्मवीर को साथ लेकर शराब पीने घर से निकल गए. उन्होंने बताया कि मेरे भाई से इन लोगों का पहले से जमीनी विवाद भी चल रहा था, जिसके चलते भाई को शराब में जहर मिलाकर पिला दी. जहरीली शराब पीने से धर्मवीर की मौत हो गई. आरोपी शव को खेतों में फेंककर भाग गए. आरोपी धर्मवीर के पास पड़े 60 हजार रुपये भी साथ लेकर चले गए.
वही इस मामले में निधौलीकलां थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि धर्मवीर अपनी बहन की बेटी की शादी में आया हुआ था. संदिग्ध परिस्थितियों में 16 दिसंबर की देर शाम शव पड़ा मिला था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.