एटाःजिले के धौलेश्वर मंदिर में शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद दो साल तक रहे थे. एटा के राव बिजेंद्र सिंह चौहान के पूर्वजों ने कई सालों तक इन क्रांतिकारियों खाना खिलाया था. साल 1857 के आजादी की लड़ाई का शंखनाद धौलेश्वर के इस शिव मंदिर से हुआ था, जहां क्रांतिकारियों की पहली बैठक हुई थी.
यूपी के एटा जिले के गांव धौलेश्वर का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा था. इनमें कई ऐसे हैं, जिनकी बहादुरी के चर्चे धौलेश्वर गांव के बुजुर्ग जब सुनाते हैं, तो हर किसी का खून उबाल लेने लगता है. इस गांव के सूरमां बहादुर सह के बारे में बताया जाता है कि अंग्रेजों से लोहा लेते वक्त उनकी गर्दन पर तलवार से प्रहार किया था, लेकिन यह वीर जब तक सांस रही तब तक अपना घोड़ा दौड़ाता रहा और जब गांव में आकर घोड़ा रुका, तब ही प्राण निकले. गांव धौलेश्वर शूरवीरों के इतिहास से भरा पड़ा है.
1857 की क्रांति में शहीद हुए गांव के कई वीरःगांव के बुर्जुगों के अनुसार, साल 1857 में जब स्वतंत्रता संग्राम शुरू हो चुका था. निधौली कलां क्षेत्र के छोटे से गांव धौलेश्वर में इस संग्राम की ऐसी अलख जगी कि गांव के गांव के हीरा सह, आशाराम सह, गंगाधर सह, कुंवर खुशहाल सह आदि आगे आ गए थे. अंग्रेजों की सैन्य शक्ति ज्यादा थी, जबकि धौलेश्वर की सेना में गिने-चुने ही क्रांतिकारी थे. अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए गांव के हीरा सह और बहादुर सह शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी की पुलिस ने पत्रकार को दिया थर्ड डिग्री
गांव के ब्रजराज सह बताते हैं कि उन्होंने अपने पुरखों से किस्से सुने हैं. आजादी की लड़ाई का शंखनाद धौलेश्वर के एक शिव मंदिर से हुआ था, जहां क्रांतिकारियों की पहली बैठक हुई. उस वक्त कर्नल नील अंग्रेजी सेना का नेतृत्व कर रहा था. एक दिन जब क्रांतिकारी एक ही जगह पर एकत्रित थे, तो मुखबिरों ने कर्नल को सूचना दे दी. कर्नल ने अपनी सेना के साथ आकर क्रांतिकारियों को घेर लिया. दोनों ओर से मुकाबला हुआ. इस दौरान क्रांतिकारी बहादुर सह की गर्दन पर तलवार से प्रहार हुआ, जिससे गर्दन काफी कट गई, लेकिन फिर भी वे अपना घोड़ा दौड़ाते रहे, यह घोड़ा भी इतना स्वामी भक्त था कि वह गांव आकर ही रुका और बहादुर सह वहीं, वीरगति को प्राप्त हो गए.