उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: लॉकडाउन में ढील, काम की तलाश में दिल्ली लौट रहे मजदूर - workers left for delhi in search of work

लॉकडाउन में ढील मिलते ही उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कई मजदूर दोबारा दिल्ली का रुख कर रहे हैं. अनलॉक-1 लागू होते ही काम की तलाश में श्रमिकों का यूपी से दिल्ली की तरफ पलायन शुरू हो गया है.

श्रमिक.
काम पर दिल्ली वापस जा रहा श्रमिक.

By

Published : Jun 3, 2020, 12:40 PM IST

एटा:कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण हजारों मजदूर दिल्ली और नोएडा से अपने जिले को वापस लौट आए थे, लेकिन लॉकडाउन में ढील मिलते ही मजदूर दोबारा रोजगार के लिए दिल्ली, नोएडा का रुख कर रहे हैं. अनलॉक-1 के दौरान काम की तलाश में श्रमिक बसों से वापस दिल्ली जाने लगे हैं.

जानकारी देते श्रमिक.

दिल्ली वापस लौट रहे श्रमिक

लॉकडाउन में दिल्ली से हजारों की संख्या में मजदूरों ने पलायन किया था. इस दौरान कई मजदूर अपने घर लौटे थे, लेकिन अब फिर काम-धंधे की तलाश में लोग दिल्ली जाने को मजबूर हैं. एक जून से परिवहन निगम की बसों का संचालन शुरू हो गया है, जिससे लोग दिल्ली और नोएडा की तरफ फिर से रुख कर रहे हैं.

दिल्ली में मजदूरों की कमी
श्रमिक सुभाष चंद्र दिव्यांग हैं, वह बताते हैं कि वो दिल्ली में सर्जिकल उपकरण बनाने का काम करते हैं. लॉकडाउन का असर उनके काम पर भी पड़ा था, लेकिन जैसे ही थोड़ी ढील मिली तो कंपनी से फोन आया कि वापस लौट आओ.

वहीं दूसरे श्रमिक मीटू नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर गाड़ी चलाने का काम करते हैं. वह भी लॉकडाउन में अपने घर लौट आए थे. अब ढील मिलने पर एक बार फिर अपने काम पर वापस लौट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details