उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन पावर प्लांट में झूले के नीचे गिरने से मजदूर की मौत, पथराव में दारोगा घायल, एसडीएम का हेलमेट टूटा - worker dies due to chimney collapse

एटा जिले में निर्माणाधीन पावर प्लांट की चिमनी के ऊपर जाने के लिए बने झूले के नीचे गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया. इसमें दारोगा घायल हो गए.

etv bharat
चिमनी गिरने से मजदूर की मौत

By

Published : Aug 26, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 9:27 PM IST

एटा: जिले की मलावन कोतवाली के अंतर्गत निर्माणाधीन पावर प्लांट पर चिमनी से गिरने पर मजदूर की मौत हो गई. गुस्साए मजदूरों ने पुलिस प्रशासन पर पथराव कर दिया. इसमें एक दरोगा घायल हो गया और पत्थर लगने से एसडीएम का हेलमेट टूट गया.

जिले में शुक्रवार को जवाहर तापीय परियोजना में चिमनी का निर्माण कार्य(Chimney construction work in Jawahar Thermal Project) के दौरान बड़ा हादसा हुआ. पावर प्लांट की 280 मीटर ऊंची चिमनी का झूला टूटकर गिर गया. इससे काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर कर्मचारियों की भीड़ एकत्र हो गई और घटना से गुस्साए लोगों ने शव को नहीं उठने दिया. हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस और एसडीएम पर भी लोगों ने पथराव किया. इससे घटनास्थल पर भगदड़ मच गई.

घटना की जानकारी देता मृतक का भाई
मृतक के भाई ने बताया कि जवाहर तापीय परियोजना में चिमनी के निर्माण का काम(Chimney construction work) चल रहा है. चिमनी के ऊपरी हिस्से तक पहुंचने के लिए झूला बनाया गया था जो अचानक से टूट गया और उसमें सवार कई मजदूर जमीन पर आ गिरे. इस हादसे में अक्षय कुमार की मृत्यु हो गई. हम लोग झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले हैं.
घायल दारोगा
यह भी पढ़ें:जिंदगी से जंग हार गई मासूम, निर्माणाधीन चिमनी से टूटकर बच्ची के सिर में घुसा था बोल्ट
निर्माणाधीन पावर प्लांट की चिमनी

इस मामले में एसडीएम सदर शिवकुमार सिंह ने बताया कि मलावन पावर प्लांट पर हादसे की सूचना मिली थी. जब मौके पर देखा कि चिमनी के ऊपर से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है. वहां मौजूद कर्मचारी किसी बात को लेकर उग्र हो गए और उन्होंने पथराव कर दिया. इससे मेरे हेलमेट में पत्थर लगा और हेलमेट टूट गया. एक दरोगा का सिर फट गया है. मामले को जैसे-तैसे शांत कराया गया है. वहीं, पॉवर प्लांट कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को 24 लाख रुपए का अनुदान दिया गया है.

यह भी पढ़ें:सालों से टूटी पड़ी चिमनी का होगा कायाकल्प, दिखेगी अतीत की झलक

Last Updated : Aug 26, 2022, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details