उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एटाः मजदूर की करंट लगने से मौत

By

Published : Jan 18, 2020, 6:33 PM IST

यूपी के एटा जिले में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक कोतवाली देहात क्षेत्र में निर्माणाधीन बाईपास में मजदूरी लेवलिंग का काम करता था.

etv bharat
मजदूर की करंट लगने से मौत.

एटाः जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में निर्माणाधीन बाईपास पर काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. आनन-फानन में मृतक के शव को पहले स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से चिकित्सकों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

मजदूर की करंट लगने से मौत.

करंट लगने से मजदूर की मौत

  • मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है.
  • समरपुर गांव निवासी खुशीराम बाईपास बनाने वाली कंपनी में काम कर रहे थे.
  • मजदूर खुशीराम को लेवलिंग के काम में लगाया गया था.
  • बाईपास में लेवलिंग करते समय मजदूर के ऊपर से गए 33000 केवी के तार में पाइप छू गई.
  • इसके चलते मजदूर करंट की चपेट में आ गया.
  • स्थानीय लोगों ने खुशीराम को जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • यहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है, जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- एटा महोत्सव: मुशायरे में शायरों ने बांधी समां, अना देहलवी की शायरी पर झूमे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details