एटा: जिले के सैनिक पड़ाव में राजकीय जिला कृषि और औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी 2020 में महिला सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत डीएम सुखलाल भारती ने फीता काटकर की. महिला सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा की गई.
एटा महोत्सवः सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
पिछले सात दिनों से एटा जिले में 'एटा महोत्सव' का कार्यक्रम चल रहा है. कार्यक्रम के आठवें दिन शनिवार को 'एटा महोत्सव' कार्यक्रम में महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महिला सम्मेलन का किया गया आयोजन
⦁ शनिवार देर शाम को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया.
⦁ कार्यक्रम में जिले की डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
⦁ महिला सम्मेलन में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
⦁ आयोजित कार्यक्रमों में बॉलीवुड गाने पर महिलाएं उत्साहित होकर झूमती नजर आईं.
⦁ महिलाओं ने सामूहिक रूप से घूमर नृत्य तथा ब्रज का मशहूर डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया.
⦁ कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को देखते हुए महिलाओं को सुरक्षित रहने के गुण सिखाए गए.
ये भी पढ़ें: एटा: कवियों के नाम रही शाम, हंसी के फुहारों से भर गया पंडाल