एटा: योगी सरकार ने 17 अक्टूबर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति नाम से विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत महिला और बेटियों को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति जागरूक किया जा रहा है. फिर भी इसका असर लोगों पर होता हुआ नहीं दिख रहा है. एटा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को उसके ससुरालीजनों ने पहले जमकर पीटा. इसके बाद में उसे छत से नीचे फेंक दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एटा: पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर महिला को छत से फेंका - यूपी की खबरें
एटा में पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर महिला को ससुराल वालों ने पीटा और फिर छत से नीचे फेंक दिया. घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत की है. घायल महिला का पति फौज में है और अरुणाचल में पोस्टेड है.
फौज में है घायल महिला का पति
दरअसल जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बापू नगर निवासी सपना नाम की एक महिला को सोमवार की रात उसके ही घर की छत से नीचे फेंक दिया गया. छत से फेंकने का आरोप महिला ने ससुरालीजनों पर लगाया है. घायल महिला का नाम सपना बताया जा रहा है. महिला के चचेरे भाई कौशलेंद्र सिंह ने बताया है कि उसकी बहन को ससुराली जनों ने मिलकर पहले मारा, फिर उसे छत पर ले जाकर नीचे धक्का दे दिया. उन्होंने बताया कि उनकी बहन का कसूर सिर्फ इतना है कि वह अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध करती है. घायल महिला का पति फौज में है. घायल महिला के पति का नाम रामगोपाल बताया जा रहा है. उसकी तैनाती अभी अरुणाचल प्रदेश में है.
पीड़िता के मायके वालों ने पुलिस से की है शिकायत
कौशलेंद्र के मुताबिक, बहन की शादी को 7 साल हो गए हैं, लेकिन उसका पति उसे घर में नहीं रखना चाहता. ससुरालीजन लगातार उसकी बहन को परेशान करते हैं. वे मारपीट करने के साथ ही भूखा भी रखते हैं. सोमवार को उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट की और छत से नीचे फेंक दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की गई है.