एटा:चीन के वुहान शहर से फरवरी माह में भारत लौटी महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. महिला को एटा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला अपने पति के साथ चीन में फंसी हुई थी. फरवरी में ही भारत सरकार दंपत्ति को भारत लेकर आई थी. दोनों को 14 दिन की निगरानी में हरियाणा के आइटीबीपी कैंप में रखा गया था. कैंप में दोनों की कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी. तब दोनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
जांच के बाद दंपत्ति को 14 मार्च को एटा के जलेसर स्थित अपने घर भेज दिया गया था. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने दंपति को घर पर आइसोलेट रहने के लिए कहा था. बाद में महिला को सर्दी और जुकाम हो गया . जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को जिला अस्पताल ले आई.