एटा: जलेसर थाना क्षेत्र में मधु नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया. पुलिस दहेज हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है.
एटा: गोली लगने से महिला की मौत, ससुर के लाइसेंसी राइफल से चली गोली - woman shot dead in etah
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर कस्बे में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई है. परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. महिला को गोली ससुर की लाइसेंसी राइफल से लगी है.
गोली लगने से महिला की मौत.
गोली लगने से महिला की मौत-
- गोली ससुर के लाइसेंसी राइफल से चलाई गई है.
- मौके से ससुरालीजन फरार बताए जा रहे हैं.
- महिला की शादी पांच साल पहले हुई थी.
- मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
- सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
- मृतका का पति और ससुर सरकारी नौकरी में थे.
- ससुर अभी कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुए है.