उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: मायके जाने का किराया मांगने एसपी के पास पहुंची महिला - एटा पुलिस ने महिला को घर जाने में मदद की

उत्तर प्रदेश के एटा में एक महिला अपने बच्चे के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां एटा पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस ने एक महिला को उसके मायके जाने के लिए आर्थिक मदद की है.

पुलिस ने महिला को घर भेजने में मदद की

By

Published : Sep 28, 2019, 7:25 PM IST

एटा: हाथरस जनपद की एक महिला अपने बच्चे के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची. महिला के पास घर जाने के लिए किराए के पैसे नहीं थे. महिला की समस्या को देखते हुए पुलिस ने टिकट की व्यवस्था करा कर महिला को कानपुर भेज दिया है.

पुलिस ने महिला को घर भेजने में मदद की

क्या है पूरा मामला

  • एटा पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है.
  • रीना नाम की महिला डरी सहमी सी एटा के पुलिस कार्यालय पहुंची.
  • कार्यालय पहुंचने के बाद महिला अपनी समस्या लेकर एडिशनल एसपी संजय कुमार से अपनी समस्या बताई.
  • महिला की समस्या सुनने के बाद एडिशनल एसपी संजय कुमार ने मदद की.
  • बताया जा रहा है कि महिला सिकंदराराऊ की रहने वाली है.
  • महिला का पति उसके साथ नहीं रहता है. महिला की आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय बताई जा रही है.

महिला अपने मायके कानपुर जाना चाहती थी. वह किसी तरह से सिकंदराराऊ से एटा पहुंच गई थी, लेकिन एटा से कानपुर जाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में महिला ने पुलिस से मदद मांगी.

पुलिस ने महिला की मदद करते हुए ना सिर्फ टिकट की व्यवस्था कराई बल्कि पुलिस कर्मियों को भेजकर कानपुर जाने वाली बस पर सीट भी दिलाई.
-रीना, महिला

इसे भी पढ़ें:-प्रेमिका से विवाद के बाद प्रेमी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details