उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: प्रसूता को नहीं मिली एंबुलेंस, सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म

यूपी के एटा जिले में एक महिला ने सड़क किनारे जमीन पर बच्चे को जन्म दिया. महिला के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली.

सड़क के किनारे दिया बच्चे को जन्म
सड़क के किनारे दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Jun 4, 2020, 10:15 PM IST

एटा: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन रोड पर गुरुवार को प्रसूता ने सड़क किनारे जमीन पर एक बच्चे को जन्म दिया. आरोप है कि महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस पर फोन किया, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. वहीं इस मामले में सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल का कहना है कि एंबुलेंस भेजी गई थी.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही.

मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित अम्बारू गांव का है. यहां एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे बैटरी चालित रिक्शे से जिले के एक निजी चिकित्सक के पास ले जा रहे थे. इस दौरान प्रसव पीड़ा तेज होने पर पुलिस लाइन रोड पर सड़क किनारे महिला को उतार दिया गया, जिसके बाद महिला ने सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दिया. इस बीच सड़क किनारे आने जाने वाले राहगीरों का जमावड़ा लग गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई मदद मौके पर नहीं पहुंची.

महिला के परिजन धर्मवीर के मुताबिक उन्होंने 108 एंबुलेंस सेवा के लिए फोन किया था, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मदद नहीं मिल पाई. जिसके चलते उन्हें अन्य साधन से निजी चिकित्सक के यहां जाना पड़ा, लेकिन रास्ते में ही प्रसव हो गया. धर्मवीर ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की हालत ठीक है.

वहीं विभाग की इस लापरवाही की बाबत जब सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर एंबुलेंस भेजी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details