उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: महिला की गला रेतकर हत्या, बाग में मिला शव - एडिशनल एसपी एटा

उत्तर प्रदेश के एटा के जैथरा थाना क्षेत्र में महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

महिला की गला रेत कर हत्या.

By

Published : Jul 30, 2019, 5:25 PM IST

एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित बन्ना गांव के निकट बाग में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी. महिला की शिनाख्त जसरथपुर थाना क्षेत्र निवासी सुषमा के रूप में हुई है. घटना सोमवार की रात की बताई जा रही है. वही परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला की गला रेत कर हत्या.

क्या है मामला-

  • मामला जसरथपुर थाना क्षेत्र स्थित बीजवई गांव का है.
  • जहां की निवासी सुषमा अपने घर से बीते सोमवार सुबह करीब 11 बजे बन्ना गांव स्थित बैंक में पैसा निकालने के लिए निकली थी,
  • शाम होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होने लगी.
  • परिजन सुषमा की तलाश करते हुए बन्ना गांव पहुंचे और सोमवार की देर रात तक तलाश करते रहे.
  • इसी बीच किसी ने सूचना दी कि एक महिला की खून से लथपथ लाश बाग में पड़ी हुई है.
  • परिजन भागकर बाग में पहुंचे, जहां पर उन्होंने शव की शिनाख्त सुषमा के रूप की.
  • सुषमा की गला रेतकर हत्या की गई थी. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • परिजनों ने पुरानी रंजिश के पीछे कुछ लोगों द्वारा हत्या किए जाने का शक जताया है

जल्द ही विवेचना कर घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
-संजय कुमार, एडिशनल एसपी, एटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details