एटा:जिले के मिरहची थाना क्षेत्र स्थित बढोली गांव निवासी रामसेवक ने गांव के ही राजेंद्र से काफी समय पहले 7 हजार रुपये उधार लिए थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब रामसेवक ने रुपये वापस नहीं किए तो राजेन्द्र ने तकादा शुरू कर दिया. रुपये मांगने पर रामसेवक ने 7 हजार के बदले राजेंद्र को 10 हजार रुपये दे दिए. गुरुवार देर रात रामसेवक अपने बचे हुए तीन हजार वापस मांगने गए, जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद हो गया. रुपये न मिलने से नाराज रामसेवक ने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से राजेंद्र की पत्नी की मौत हो गई.
एटा: 3 हजार रुपये के लिए दो पक्षों के बीच फायरिंग, महिला की मौत - मिरहची थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में लेनदेन की रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से दूसरे पक्ष की महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते एएसपी संजय कुमार.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के मिरहची थाना क्षेत्र का है.
- यहां रामसेवक और राजेंद्र के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया.
- विवाद में रामसेवक ने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से चन्द्रकला की मौत हो गई.
- इस मामले में एडिशनल एसपी संजय कुमार के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: आर्थिक तंगी के चलते किसान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या