एटा: जिले के जलसेर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्नी का कहना है कि पति अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे और उसकी बहन की फोटोशॉप द्वारा बनाई गई अश्लील फोटो लोगों को भेजा जा रहा है. इस पूरे मामले में पीड़ित महिला ने एएसपी से शिकायत दर्ज कराई है.
एटा जिले के जलेसर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है. एसपी से की गई शिकायत में कहा गया है कि पति और उसका दोस्त फोटो शॉप के जरिए अश्लील फोटो बनाई है. इस फोटो के माध्यम से वह ब्लैकमेल कर रहा है.