उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: महिला ने लगाया अपने पति पर गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक महिला ने अपने पति पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि पति और उसका दोस्त फोटोशॉप के जरिए अश्लील फोटो बनाई है, जो अन्य लोगों को भेज रहा है.

etv bharat
संजय कुमार, एएसपी, एटा.

By

Published : Jan 17, 2020, 6:09 AM IST

एटा: जिले के जलसेर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्नी का कहना है कि पति अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे और उसकी बहन की फोटोशॉप द्वारा बनाई गई अश्लील फोटो लोगों को भेजा जा रहा है. इस पूरे मामले में पीड़ित महिला ने एएसपी से शिकायत दर्ज कराई है.

महिला ने पति पर लगाया आरोप.

एटा जिले के जलेसर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है. एसपी से की गई शिकायत में कहा गया है कि पति और उसका दोस्त फोटो शॉप के जरिए अश्लील फोटो बनाई है. इस फोटो के माध्यम से वह ब्लैकमेल कर रहा है.

साथ ही अन्य लोगों को भी उसने यह फोटो भेजा है, जिससे पीड़िता और उसकी बहन की पूरे इलाके में बदनामी हो रही है. पीड़िता का उसके पति से करीब सात साल से मुकदमा चला रहा है. पीड़िता ने अपने पति के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा रखा है.

ये भी पढ़ें- रामपुर: कोर्ट नहीं पहुंचे आजम खान, सेना पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में थी सुनवाई

एक महिला ने शिकायत दर्ज कराया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार, एएसपी, एटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details