एटाः जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में शराब बिक्री का विरोध जारी है. अमरोली रतनपुर गांव में होली के दिन शराब बिक्री के विरोध को लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा था. पतियों के शराब पीने की आदत से परेशान महिलाओं ने उनको दौड़ा-दौड़ा का पीटा था. इसके साथ ही महिलाओं ने गांव में स्थित सरकारी ठेके में रखी लाखों रुपये की शराब को भी आग के हवाले कर दिया था. उन्होंने ठेके के सेल्समैन को भी पीटा था. इस मामले में ठेका संचालक ने 7 ग्रामीणों के खिलाफ अलीगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद मंगलवार को आबकारी विभाग के निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे. इस दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, एक महिला ने पुलिस के सामने आत्मदाह का प्रयास भी किया.
शराब बिक्री के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि वह किसी भी हाल में गांव शराब बिक्री नहीं होने देंगी, चाहें उन्हें कितना भी उग्र प्रदर्शन क्यों न करना पड़े. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि गांव के अंदर दर्जनों युवा शराब का सेवन करते हुए काल के कोप का भाजन हो चुके हैं. कइयों ने शराब की लत की वजह से अपनी जमीनें बेच दीं. अब किसी भी हाल में शराब बिक्री नहीं होने देंगे. शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए मिलकर आंदोलन करेंगे और शराबी पुरुषों की पत्नियों को घर-घर जाकर जागरूक करेंगे.