उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटाः दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एसएसपी ऑफिस पर एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. उसका आरोप है कि उसके साथ दो पुलिसकर्मियों ने दुष्कर्म किया है. अब उसके ऊपर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.

दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास.

By

Published : Sep 16, 2019, 7:31 PM IST

एटाः एसएसपी कार्यालय पर एक दुष्कर्म पीड़ित महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया. दुष्कर्म पीड़िता आरोपियों पर कार्रवाई न किए जाने के चलते आहत थी. बताया जा रहा है कि आवागढ़ थाने में तैनात दो दारोगाओं ने पीड़िता को डरा धमकाकर लंबे समय तक उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं दूसरे दारोगा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है.

जानकारी देते एसएसपी.

इसे भी पढ़ें-हापुड़ में सौतेले पिता ने बेटियों को बनाया हवस का शिकार

दो दारोगाओं ने किया था दुष्कर्म

  • एक महिला ने थाने पर तैनात दो दारोगाओं के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया.
  • महिला का आरोप है कि दो माह पूर्व दोनों दारोगाओं ने उसका यौन शोषण किया.
  • इस घटना की जांच के दौरान ही एक दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया था.
  • महिला ने बताया कि दूसरे दारोगा को गिरफ्तार नहीं किया गया और अब उस पर केस वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है.
  • इन्हीं सब से क्षुब्ध होकर महिला ने एसएसपी ऑफिस पर खुद को जलाने का प्रयास किया.

एक महिला आज कार्यलय पर आई थी. उसने बताया कि दो माह पूर्व उसके साथ में दो पुलिसकर्मियों ने दुष्कर्म किया है. एक आरोपी पुलिसकर्मी पहले से जेल में है. वहीं दूसरे की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं. उस दारोगा को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details