दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में पेशी करने आई महिला के साथ मारपीट. एटाःजिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक महिला के साथ पब्लिक प्लेस पर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग महिला के ससुरालीजन हैं. वीडियो की जांच के बाद पता चला कि वायरल वीडियो एटा कचहरी का है. यहां एक महिला दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में तारीख करने आई थी. महिला को ससुराल वालों ने बाल पकड़कर पीटा है.
वहीं, पीड़ित महिला ने एटा नगर कोतवाली में तहरीर दी है. शहर के मोहल्ला रेवाड़ी निवासी पीड़िता ललिता ने बताया कि 'ससुराल वालों द्वारा किए गए उत्पीड़न का पांच वर्ष पहले मुकदमा दर्ज कराया था. ये मामला अदालत में विचाराधीन है. इसकी बृहस्पतिवार को तारीख थी. हम अपने पिता के साथ कचहरी तारीख करने आए हुए थे'.
महिला ने बताया कि 'दोपहर करीब 1.30 बजे कचहरी चौराहा पर जेठ सनी, देवर गुड्डू, विकास, छोटेलाल और धीरेंद्र कुमार अग्रवाल ने उसे घेर लिया और गालीगलौज करने लगे. इसके बाद एकराय होकर कहा कि मुकदमे की पैरवी करना बंद कर दे, नहीं तो जान से मार देंगे. विरोध किया तो जेठ ने बाल पकड़े व अन्य ने लात घूंसों से पीटा है. मारपीट में उनके साथ वकील भी थे. पीड़िता ने बताया कि मारपीट का लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन मुझे किसी ने बचाया नहीं'.
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि एक महिला पारिवारिक विवाद के लिए कचहरी आई हुई थे. उनके साथ नामित उनके जेठ और देवर के अलावा अधिवक्ता का नाम सम्मलित किया गया. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.