उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: भाई के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या, खेत में दफनाया शव

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कोतवाली जैथरा.
कोतवाली जैथरा.

By

Published : Oct 5, 2020, 1:55 AM IST

एटा:जिले के जैथरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के पीछे खेत में दफन कर दिया. इस दौरान मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक के भतीजे ने अपने चाचा के गायब होने की सूचना पुलिस को दी.

दरअसल, जैथरा थाना क्षेत्र स्थित केसरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय वीरेश दो अक्टूबर से लापता था. रविवार को वीरेश के भतीजे ने पुलिस को सूचना दी कि उसके चाचा दो दिन से लापता हैं. भतीजे ने पुलिस को बताया कि उसको आशंका है कि किसी ने उनकी हत्या कर दी है. हत्या की बात सुनते ही हरकत में आई पुलिस ने गांव में जाकर पूरे मामले की जांच की. पुलिस को जांच के दौरान पारिवारिक कलह का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने गायब शख्स विरेश की पत्नी और साले से सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के बाद पूरा राज खुल गया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लापता शख्स का शव बरामद किया.

बताया जा रहा है वीरेश शराब पीने का आदी था. आए दिन शराब पीकर घर में मारपीट करता था. वीरेश के शराब पीने की आदत से पत्नी ममता आजिज थी. लिहाजा उसने दो अक्टूबर की शाम अपने भाई के साथ मिलकर पति को शराब पिलाई. शराब पीकर जब शख्स नशे में धुत हो गया, तो उसकी हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद मृतक के शव को पत्नी ने अपने भाई गिरीश चंद्र की मदद से घर के पीछे खेत में दफन कर दिया.

जैथरा थाने के प्रभारी विनय शर्मा के मुताबिक शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details