एटा:जिले के जैथरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर के पीछे खेत में दफन कर दिया. इस दौरान मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक के भतीजे ने अपने चाचा के गायब होने की सूचना पुलिस को दी.
दरअसल, जैथरा थाना क्षेत्र स्थित केसरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय वीरेश दो अक्टूबर से लापता था. रविवार को वीरेश के भतीजे ने पुलिस को सूचना दी कि उसके चाचा दो दिन से लापता हैं. भतीजे ने पुलिस को बताया कि उसको आशंका है कि किसी ने उनकी हत्या कर दी है. हत्या की बात सुनते ही हरकत में आई पुलिस ने गांव में जाकर पूरे मामले की जांच की. पुलिस को जांच के दौरान पारिवारिक कलह का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने गायब शख्स विरेश की पत्नी और साले से सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के बाद पूरा राज खुल गया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लापता शख्स का शव बरामद किया.