एटा: अवैध संबंधों के चलते हुई घरेलु कलह ने गुरुवार को एक मासूम की जान ले ली. 6 साल की मासूम रचना को तो यह भी नहीं मालूम था कि आज मां के साथ उसका आखिरी सफर होगा. वही घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही महिला और दो बच्चों को कोतवाली में रखा है.
एटा: घरेलू कलह में पत्नी ने तीन बच्चों के साथ नहर में लगा दी छलांग - एटा में बच्ची की डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश में देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित हजारा नहर में देर शाम एक महिला ने पति के अवैध संबंध की वजह से अपने तीन बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. छलांग लगाते ही नहर के पास मौजूद 2 गोताखोरों ने महिला और दो बच्चों की जान तो बचा ली, लेकिन एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई.
![एटा: घरेलू कलह में पत्नी ने तीन बच्चों के साथ नहर में लगा दी छलांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4015154-thumbnail-3x2-image.bmp)
पति के अवैध संबंध के चलते पत्नी ने तीन बच्चों के साथ नहर में छलाँग लगा दिया.
महिला ने तीन बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी.
घरेलु कलह ने ली मासूम की जान
- महिला नीरज के पति पंकज का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध था.
- वह घर में खर्चे के लिए पैसा भी नहीं देता था.
- इसके चलते आए दिन घर में झगड़ा होता था.
- बीते 24 घंटे में झगड़ा इतना बढ़ा कि महिला ने तीन बच्चों के साथ जान देने का मन बना लिया.
- बच्चों को जलेबी खिलाई फिर उसके बाद उन्हें नहर के पुल पर ले गई.
- तीन बच्चों के साथ उफान मारती नहर में छलांग लगा दी.
- दो गोताखोरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर महिला और उसके दो बच्चों अंकित व किंजल को बचा लिया.
- एक बच्ची रचना 6 वर्ष की डूबने से मौत हो गई.
- एएसपी क्राइम राहुल कुमार ने बताया कि महिला व उसके बच्चों को कोतवाली में रखा गया है.
Last Updated : Aug 2, 2019, 1:53 PM IST