उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में हो रहा नियमों का उल्लंघन, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

उत्तर प्रदेश के एटा जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. यह जानकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिला अस्पताल के सीएमएस को नोटिस जारी कर दी गई. विभाग द्वारा जारी नोटिस के बाद जिला अस्पताल प्रशासन बिंदुवार तरीके से ब्लड बैंक की व्यवस्था सुधारने की बात कर रहा है.

जिला अस्पताल एटा.

By

Published : Oct 12, 2019, 11:16 AM IST

एटा: जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में खुलेआम नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके चलते खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिला अस्पताल के सीएमएस को नोटिस जारी किया है. विभाग द्वारा की गई जांच में अस्पताल का ब्लड बैंक नौ बिंदुओं पर खरा नहीं उतरा है. अस्पताल प्रशासन ने ब्लड बैंक में व्यवस्थाएं सुधारने का दावा किया है.

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में हो रहा नियमों का उल्लंघन.
बीते अगस्त माह में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षक दीपक कुमार ने एटा जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया था. इस दौरान औषधि निरीक्षक दीपक कुमार को एटा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में घोर अनियमितताएं मिली थी, जिसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिला अस्पताल के सीएमएस को नौ बिंदुओं को दर्शाते हुए नोटिस जारी किया गया था.

इसे भी पढे़ें-बलिया जिला अस्पताल में डायरिया का कहर, मरीजों का इलाज फर्श पर

9 बिंदुओं पर मांगा था स्पष्टीकरण
विभाग ने अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा था. जिन नौ बिंदुओं पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा एटा जिला अस्पताल से स्पष्टीकरण मांगा गया था, उनमें एलाइजा संबंधित रिपोर्ट तैयार करने वाले प्रिंटर और अन्य वस्तुएं खराब बताई गईं. इसके अलावा ब्लड बैंक के रेफ्रिजरेटर का अलार्म सिस्टम खराब पाया गया.

इसे भी पढे़ें- अब प्रयागराज में भी होगी रेलवे क्लेम की सुनवाई, कल होगा उद्घाटन

रक्तदाता का कोई रिकार्ड नहीं था दर्ज
अस्पताल में ब्लड बैंक द्वारा संरक्षित थर्मोग्राफ में कोई तारीख नहीं थी. रक्तदाता का कॉन्फिडेंशियल फॉर्म भी फाइल नहीं किया गया था. निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट संबंधित किसी कंपनी से अनुबंध की बात भी नहीं बताई गई थी. इसके अलावा ब्लड बैंक भवन के अंदर रखें जनरेटर, साफ सफाई व्यवस्था और भवन के रंग रोगन की बात भी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कही गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details