एटाः ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. एटा के ग्राम ढीपा में 75 वर्षों से बिना बिजली के रह रहे ग्रामीणों के लिए स्वतंत्रता दिवस उम्मीदों की सुबह लेकर आया. प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर ग्रामीणों ने पहली बार प्रधानमंत्री का भाषण लाइव सुना. पहली बार ऐसी व्यवस्था से ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अब जल्द ही उनके गांव में भी बिजली भी पहुंचेगी.
ईटीवी भारत ने आजादी के 75 वर्ष बाद भी एटा के इस गांव के लोग अंधेरे में जीने को मजबूर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इस खबर के जरिए बताया गया था कि कैसे आजादी के बाद से इस गांव के लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. उन्हें किन तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस खबर को प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए 15 अगस्त पर पीएम मोदी के भाषण को लाइव सुनाने की व्यवस्था की गई. इसके लिए एक अधिकारी को लगाया गया.
15 अगस्त को जनरेटर और एलईडी टीवी के जरिए ग्रामीणों ने पीएम मोदी का भाषण सुना. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने आजादी के बाद पहली बार पीएम का भाषण सुना है. इससे पहले वह सिर्फ पीएम का नाम ही जानते थे.पीएम का भाषण सुनकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने ईटीवी भारत को भी इसके लिए धन्यवाद दिया. आपको बता दें कि इस गांव की आबादी करीब 700 है. यहां करीब 250 से अधिक वोटर हैं. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि अब लग रहा है कि गांव में जल्द ही बिजली भी पहुंच जाएगी.