उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: आजादी के 75 साल बाद पहली बार इस गांव के ग्रामीणों ने पीएम को देखा लाइव

ईटीवी भारत की खबर रंग लाई है. आजादी के 75 साल बाद एटा के ढीपा गांव में ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के भाषण को लाइव सुना. इस गांव में आजादी से अब तक बिजली नहीं आई है.

Etv bharat
ग्राम ढीपा के ग्रामीणों ने पहली बार पीएम मोदी को देखा लाइव.

By

Published : Aug 15, 2022, 3:30 PM IST

एटाः ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. एटा के ग्राम ढीपा में 75 वर्षों से बिना बिजली के रह रहे ग्रामीणों के लिए स्वतंत्रता दिवस उम्मीदों की सुबह लेकर आया. प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर ग्रामीणों ने पहली बार प्रधानमंत्री का भाषण लाइव सुना. पहली बार ऐसी व्यवस्था से ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि अब जल्द ही उनके गांव में भी बिजली भी पहुंचेगी.

ईटीवी भारत ने आजादी के 75 वर्ष बाद भी एटा के इस गांव के लोग अंधेरे में जीने को मजबूर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इस खबर के जरिए बताया गया था कि कैसे आजादी के बाद से इस गांव के लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. उन्हें किन तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस खबर को प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए 15 अगस्त पर पीएम मोदी के भाषण को लाइव सुनाने की व्यवस्था की गई. इसके लिए एक अधिकारी को लगाया गया.

ग्राम ढीपा के ग्रामीणों ने पहली बार पीएम मोदी को देखा लाइव.

15 अगस्त को जनरेटर और एलईडी टीवी के जरिए ग्रामीणों ने पीएम मोदी का भाषण सुना. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने आजादी के बाद पहली बार पीएम का भाषण सुना है. इससे पहले वह सिर्फ पीएम का नाम ही जानते थे.पीएम का भाषण सुनकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने ईटीवी भारत को भी इसके लिए धन्यवाद दिया. आपको बता दें कि इस गांव की आबादी करीब 700 है. यहां करीब 250 से अधिक वोटर हैं. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि अब लग रहा है कि गांव में जल्द ही बिजली भी पहुंच जाएगी.

यह खबर भी पढ़ेंः आजादी के 75 वर्ष बाद भी एटा के इस गांव के लोग अंधेरे में जीने को मजबूर

इस बारे में ग्राम पंचायत सचिव रितेश ने बताया कि इस गांव मे लाइट की व्यवस्था न होने के कारण व्यवस्था संचालित करने का जिम्मा मुझे दिया गया था. जनरेटर और एलईडी टीवी के जरिए ग्रामीणों को पीएम का लाइव कार्यक्रम दिखवाया गया है. उन्होंने गांव में बिजली न होने की वजह बिजली विभाग की अनदेखी को बताया. वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजीव चौहान ने बताया कि अब हमें उम्मीद है कि जल्द ही गांव में विद्युतीकरण का काम भी पूरा हो जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details