उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: गांव वालों ने पेड़ से बांधकर चोरों को पीटा - etah today news

यूपी के एटा जिले स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव में चोरी करने पहुंचे दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया. वहीं इसके बाद गांव वालों ने उनकी पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

etvbharat
गांव वालों ने चोरों को पीटा

By

Published : Nov 15, 2020, 3:18 PM IST

एटा: जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव मानपुर में चोरी करने आए चोरों को गांव वालों ने पकड़ लिया. गांव के ही एक निवासी ने बताया कि उसके घर पर रखे जेवरात और नकदी पकड़े गए लोगों ने चोरी कर लिए. वहीं उनके शोर मचाने पर गांव के लोगों ने दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि दो लोग फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए दोनों चोरों को हिरासत में लेने के बाद फरार लोगों की तलाश कर रही है.


जानें पूरा मामला...
एटा जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मानपुर में रात्रि में चोरी करने आए चोरों को गांव वालों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही गौतम सिंह ने बताया कि उनके घर 50,000 की नकदी और जेवरात रखे हुए थे, जो कि चोरों ने चोरी कर लिए. इस बात का पता उन्हें तब चला जब चोरी हो गई. इसके बाद उन्होंने चीख-पुकार शुरू कर दी, जिसे सुनकर गांव के लोग भी जाग गए और मौके पर चोरों को पकड़कर उनसे पैसे व नकदी ले ली.

चोरों को पकड़कर गांव वालों ने जमकर पीटा और नीम के पेड़ से बांध दिया, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्त में ले लिया. एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने मामले को लेकर बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली देहात के गांव मानपुर में रात्रि के समय चोर घुस आए हैं. इसके बाद जब डायल 112 और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव के ही दो चोरों को गांव वालों ने ही बांध रखा था. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि गांव के ही 4 लोग चोरी में शामिल थे, जिसमें 2 भागने में सफल हो गए, और हम दोनों को गांव वालों ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस फरार चोरों की तलाश कर रही है, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details