उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 9, 2019, 3:07 AM IST

ETV Bharat / state

एटा: 9 सिर वाले रावण का हुआ दहन, बेकाबू हुई भीड़

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मंगलवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया. वहीं रावण दहन के बाद रावण के पुतले की जली हुई लकड़ियों को लेने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई.

9 सिर वाले रावण का हुआ दहन.

एटा:जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामलीला ग्राउंड में मंगलवार को विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान रावण दहन के पहले रामलीला ग्राउंड में लगा रावण का पुतला चर्चा का विषय बना रहा. यहां आए लोग नौ सिर वाले रावण के पुतले को देखकर चकित थे. दरअसल रावण का पुतला लगाते समय कारीगरों की लापरवाही के चलते एक सिर पहले ही टूट गया था, जिसके चलते रावण के नौ सिर ही बचे. वहीं रावण दहन के के बाद जली हुई लकड़ियों को लेने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ी, जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी.

9 सिर वाले रावण का हुआ दहन.

नौ सिर वाला रावण बना चर्चा का केंद्र

  • दरअसल विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन की परंपरा प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी एटा के रामलीला ग्राउंड में मनाई गई.
  • रावण दहन देखने के लिए दोपहर से ही लोगों का रामलीला ग्राउंड में भीड़ लगी रही.
  • इस दौरान रामलीला ग्राउंड में लगा रावण का पुतला लोगों के चर्चा का विषय बना रहा.
  • दरअसल इस बार रावण के नौ ही सिर थे.
  • रावण दहन के बाद रावण के पुतले की जली हुई लकड़ियों को लेने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई.
  • मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details