उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: पुलिस की वर्दी में दिखी मां की ममता, पैसे देकर मां-बेटे को पहुंचाया घर

एटा में पुलिस की वर्दी में मां की ममता देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी द्वारा एक बच्चे को बोतल से दूध पिलाया जा रहा है. सभी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही पुलिसकर्मी वर्षा पाल ने महिला को 200 रुपये दिए, ताकि वह किराया देकर घर जा सके.

By

Published : May 9, 2019, 11:59 PM IST

पुलिस की वर्दी में दिखी मां की ममता

एटा:पुलिस की चर्चा हमेशा नकारात्मक रवैए को लेकर होती है. वहीं जिले में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस की वर्दी में मां की ममता को देखा जा सकता है. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी द्वारा एक बच्चे को बोतल से दूध पिलाया जा रहा है. हर कोई पुलिस के इस कार्य की तारीफ कर रहा है. यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है.

पुलिस की वर्दी में दिखी मां की ममता
  • बुधवार को मथुरा के कोसी कलां निवासी विनीता पति विनोद के साथ एटा रिश्तेदारी में आई थी.
  • कचहरी पर पहुंचने के बाद विनीता का शराबी पति विनोद से झगड़ा हो गया.
  • इस पर विनोद पत्नी विनीता और बच्चे को छोड़कर वहां से चला गया.
  • पति विनोद के जाने के बाद विनीता के पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह बच्चे को कुछ खिला सके.
  • थक-हारकर विनिता कचहरी के पास मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.
  • यहां तैनात पुलिसकर्मी वर्षा पाल ने महिला की हालत देख पहले तो दूध मंगा कर उसके बच्चे को दूध पिलाया. इसके बाद विनीता को 200 रुपये भी दिए, जिससे वह किराया देकर अपने घर मथुरा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details