एटा: जिले में हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शिक्षक अपने साथी शिक्षक पर लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है. जब इस वीडियो की पड़ताल की तो जानकारी हुई की यह वीडियो सकीट ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर सांथल का है.
मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक शिक्षक ने साथी प्रधानाध्यापक पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. जिस समय शिक्षक ने फायरिंग की उस समय बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर बच्चे सहम गए. घटना के बाद आरोपी शिक्षक पिस्टल लहराते व गाली-गलौज करते हुए चला गया. आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक दिगेंद्र प्रताप सिंह अक्सर स्कूल में अनुपस्थित रहते हैं. इसे लेकर कई बार पूर्व में उनसे विवाद हो चुका है. मंगलवार को दिगेंद्र प्रताप सिंह विद्यालय आए और अनुपस्थित दिवसों में भी हस्ताक्षर कर दिए. इसका विरोध किया तो शिक्षक ने गाली-गलौज कर विद्यार्थियों के सामने ही गिरेबान पकड़ लिया. यही नहीं, उनकी पिटाई भी कर दी. उसके बाद उसने लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां चलाईं. फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए है.