उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा के सरकारी स्कूल में पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज

जिले में सरकारी स्कूल में पिस्टल से फ़ायर करते हुए एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है.

पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल
पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 20, 2022, 6:58 PM IST

एटा: जिले में हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शिक्षक अपने साथी शिक्षक पर लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है. जब इस वीडियो की पड़ताल की तो जानकारी हुई की यह वीडियो सकीट ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जलालपुर सांथल का है.

मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक शिक्षक ने साथी प्रधानाध्यापक पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. जिस समय शिक्षक ने फायरिंग की उस समय बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर बच्चे सहम गए. घटना के बाद आरोपी शिक्षक पिस्टल लहराते व गाली-गलौज करते हुए चला गया. आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

एटा के सरकारी स्कूल में पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज

जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापक दिगेंद्र प्रताप सिंह अक्सर स्कूल में अनुपस्थित रहते हैं. इसे लेकर कई बार पूर्व में उनसे विवाद हो चुका है. मंगलवार को दिगेंद्र प्रताप सिंह विद्यालय आए और अनुपस्थित दिवसों में भी हस्ताक्षर कर दिए. इसका विरोध किया तो शिक्षक ने गाली-गलौज कर विद्यार्थियों के सामने ही गिरेबान पकड़ लिया. यही नहीं, उनकी पिटाई भी कर दी. उसके बाद उसने लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां चलाईं. फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए है.

वहीं, आरोपी शिक्षक का पिस्टल सहित वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रधानाध्याक ने बताया कि इस मामले की जानकारी बीएसए को दे दी गई है. मामले में खंड शिक्षाधिकारी सकीट नीरजा चतुर्वेदी को भेजकर जांच कराई गई है. बच्चों और अन्य से पूछताछ में मामला सही पाया गया है.

यह भी पढ़ें-ट्रेडिशनल मेडिसीन में अगले 25 वर्ष स्वर्णिम काल, 'हील इन इंडिया' बनेगा ब्रांड : पीएम मोदी

बीएसए संजय सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक दिगेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक पर लाइसेंसी पिस्टल से तीन फायर किए हैं. वारदात में प्रधानाध्यापक बाल-बाल बच गए है. आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details