एटा:जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ठंडी सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो को हटाने के लिए कहना एक होमगार्ड को महंगा पड़ गया. नाराज ऑटो चालक ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करा रहे होमगार्ड की पिटाई कर दी. होमगार्ड की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
होमगार्ड की पिटाई का वीडियो वायरल होमगार्ड की पिटाई का विडियो वायरल-
सोशल मीडिया पर एक होमगार्ड संजय कुमार शर्मा की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. दरअसल ठंडी सड़क पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए होमगार्ड संजय कुमार शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान होमगार्ड संजय कुमार शर्मा सड़क पर इधर उधर खड़े टेंपो व ऑटो को हटाने के लिए कह रहे थे. इसी दौरान एक टेंपो चालक से उनकी कहासुनी हो गई. जिस पर तमतमाये टेंपो चालक ने होमगार्ड की पिटाई कर दी.
हरकत में आई पुलिस, ऑटो चालक गिरफ्तार-
खाकी की पिटाई की बात सामने आते ही हरकत में आई पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस होमगार्ड की तहरीर का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें: -दिव्यांगों को गोद लेंगे भाजपा जनप्रतिनिधि, शिक्षित कर संवारेंगे जीवन