एटा:शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह शुक्रवार को एटा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद कहा कि भाजपा और शिवसेना में पहले ही 50-50 का फार्मूला तय हो गया था, जिसके बाद पहले ढाई साल शिवसेना को सत्ता मिलनी चाहिए.
प्रदेश के शिवसेना प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि पहले राम सत्ता में रहे हैं, लेकिन अब भरत को सत्ता देकर राम को अपना दायित्व निभाना चाहिए. प्रदेश के शिवसेना के प्रमुख अनिल सिंह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता राजू आर्य को शिवसेना ज्वाइन कराने एटा आए थे. राजू आर्य को शिवसेना में प्रदेश सचिव का पद मिला है.
चुनाव से पहले तय हो गया फॉर्मूला
अनिल सिंह के मुताबिक महाराष्ट्र चुनाव से पहले ही 50-50 का फॉर्मूला तय हो गया था. फॉर्मूला के तहत ढाई साल शिवसेना की और ढाई साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी है. महाराष्ट्र में इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अब जब सत्ता का परिवर्तन हो रहा है तो पहले हमें मौका देना चाहिए.