एटाः जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर दो दिन से चल रही हंगामेदार स्थिति के बीच मंगलवार दोपहर को जिला प्रशासन ने सपा के दोनों प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया है. इनके अलावा सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार के नामांकन पत्र को भी खारिज किया गया है. इसके साथ ही भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.
UP MLC Election 2022: एटा में सपा के दोनों प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त, भाजपा की जीत तय - Samajwadi Party candidate
14:51 March 22
सपा के दो और एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन निरस्त
दो सदस्य वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए सोमवार को अंतिम दिन भाजपा, सपा सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे. सपा से उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में रिटर्निंग अधिकारी डीएम अंकित अग्रवाल को अपने नामांकन पत्र जमा किए थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने पर्चा दाखिल किया था. 22 मार्च को इन नामांकन पत्रों की जांच हुई.
सपा प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में बताई गई ये कमियां
नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला प्रशासन ने सपा के उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया. वहीं सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनुज कुमार का नामांकन भी खारिज हो गया है. ऐसे में अब दो सदस्य पदों वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट पर भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है. इसके अलावा मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान बवाल भी हुआ. सपा प्रत्याशियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: सपा-राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त प्रत्याशी सुनीता शर्मा का पर्चा खारिज
सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार के नामांकन पत्र में ये बताते हुए खारिज किया गया कि प्रस्तावक द्वारा दिये गए नोटिस के अंतर्गत कोई निर्वाचन नामावली की प्रमाणित प्रतियां प्रस्तुत नहीं की गई है. वहीं, सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह व राकेश यादव के नामांकन पत्र के सभी स्तम्भों को सही तरीके से नहीं भरने के कारण निरस्त किया गया है.