उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP MLC Election 2022: एटा में सपा के दोनों प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त, भाजपा की जीत तय - Samajwadi Party candidate

एमएलसी चुनाव.
एमएलसी चुनाव.

By

Published : Mar 22, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 3:37 PM IST

14:51 March 22

सपा के दो और एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन निरस्त

एटाः जिले में एमएलसी चुनाव को लेकर दो दिन से चल रही हंगामेदार स्थिति के बीच मंगलवार दोपहर को जिला प्रशासन ने सपा के दोनों प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया है. इनके अलावा सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार के नामांकन पत्र को भी खारिज किया गया है. इसके साथ ही भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.

दो सदस्य वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए सोमवार को अंतिम दिन भाजपा, सपा सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे. सपा से उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में रिटर्निंग अधिकारी डीएम अंकित अग्रवाल को अपने नामांकन पत्र जमा किए थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने पर्चा दाखिल किया था. 22 मार्च को इन नामांकन पत्रों की जांच हुई.

सपा प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में बताई गई ये कमियां
नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला प्रशासन ने सपा के उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया. वहीं सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अनुज कुमार का नामांकन भी खारिज हो गया है. ऐसे में अब दो सदस्य पदों वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट पर भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है. इसके अलावा मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान बवाल भी हुआ. सपा प्रत्याशियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: सपा-राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त प्रत्याशी सुनीता शर्मा का पर्चा खारिज

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार के नामांकन पत्र में ये बताते हुए खारिज किया गया कि प्रस्तावक द्वारा दिये गए नोटिस के अंतर्गत कोई निर्वाचन नामावली की प्रमाणित प्रतियां प्रस्तुत नहीं की गई है. वहीं, सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह व राकेश यादव के नामांकन पत्र के सभी स्तम्भों को सही तरीके से नहीं भरने के कारण निरस्त किया गया है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details