एटा: जिले में समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशियों पर मंगलवार की सुबह कलक्ट्रेट पहुंचे. यहां सपा के एमएलसी प्रत्याशियों उदयवीर सिंह और राकेश यादव ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया. उदयवीर सिंह ने कहा कि मेरी कार तोड़ दी गई और कपड़े फाड़ दिए गए. मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर आया. मैंने सही शपथपत्र दाखिल किया है.
जानकारी देते सपा एमएलसी उम्मीदवार उदयवीर सिंह इस मामले को लेकर सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया. इसमें लिखा गया कि 'एटा स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र MLC सदस्य पद के नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशियों उदयवीर सिंह और राकेश यादव के साथ BJP द्वारा मारपीट घोर निंदनीय. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. यूपी में सत्ता के संरक्षण में लोकतंत्र को कुचला जा रहा, चुनाव आयोग कब कार्रवाई करेगा.'
एटा में सपा प्रत्याशियों के साथ मारपीट सपा प्रत्याशियों के साथ मारपीट और फाइल छीनने के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा राज में लोकतंत्र की रक्षा की अपेक्षा करना दिन में तारे ढूढ़ने जैसा है.
एटा में सपा के एमएलसी प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश यादव के पर्चों के शपथपत्रों में खामियां बताकर लौटाया गया था. इसके बाद वो नामांकन का दूसरा सेट लेकर दाखिल करके लिए लौटे थे, तभी उन पर हमला हो गया. उनके पर्चे छीन लिए गए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों को मंगलवार की सुबह 11 बजे तक सही शपथ पत्र दाखिल करने का नोटिस दिया था. आरोप है कि दोनों ही प्रत्याशियों की गाड़ियों पर हमला किया गया. उनकी गाड़ियां तोड़ दी गईं और उनके कपड़े फाड़ दिए गए.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) को लेकर भाजपा कार्यकर्ता ने सपा प्रत्याशियों का सही शपथपत्र लेने का विरोध कर रहे थे. इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्णय सुरक्षित रखते हुए एक घंटे बाद इस पर फैसला करने की बात कही थी. इस मामले में एडीएम आलोक कुमार ने कहा कि नामांकन के दौरान दोनों पक्षों में कुछ झड़प हुई थी, मगर स्थिति को काबू में कर लिया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप