एटा: नगर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड गौशाला के पास सोमवार को अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. शव के पास एक आधार कार्ड मिला है, जिस पर महाराष्ट्र का पता लिखा हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला:
- जीटी रोड स्थित गौशाला के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली.
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.
- मृतक की पहचान नहीं हो सकी. मृतक के पहचान के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
- मृतक के शव के पास से मिले आधार कार्ड पर नाम अलीम बशीर शेख लिखा हुआ है.
- यह आधार कार्ड महाराष्ट्र के पते पर बना हुआ है.
- इतना ही नहीं मृतक के शव के पास एक छोटा चाकू और जहर का खाली पैकेट भी मिला है.