उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: 8 घंटे चले रेस्क्यू के बावजूद नहीं बचाए जा सके श्रमिक, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बोरवेल की सफाई करने के लिए उतरे मजूदरों पर मिट्टी की ढाय गिर गई. इसमें दो मजदूर दब गए. आठ घंटे तक रेस्क्यू चलाए जाने के बाद भी इन मजदूरों को बचाया नहीं जा सका.

etah news
दो श्रमिकों की मौत.

By

Published : May 24, 2020, 10:32 PM IST

एटा:थाना नयागांव क्षेत्र में रविवार को 50 फीट गहरी बोरवेल की सफाई करने के लिए उतरे मजूदरों पर मिट्टी की ढाय गिर गई. इसमें दो मजदूर दब गए. दबे हुए मजदूरों को निकालने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से आठ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी.

दो श्रमिकों की मौत.

नयागांव थाना क्षेत्र के कुढ़ा गांव निवासी नवरतन उर्फ गुड्डू यादव ने खेत में लगे बोरबेल की सफाई के लिए दो श्रमिकों को लगाया था. दोनों श्रमिक फर्रुखाबाद जिले के बरमपुरी के रहने वाले थे. दोनों श्रमिक बोरबेल से ईंटें निकाल रहे थे. इसी दौरान समूचा बोरबेल ढह गया, जिससे श्रमिक इसके नीचे दब गए.

सूचना के बाद अलीगंज के क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया ने अलीगंज व नयागांव पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया. इस बीच एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती व एसएसपी सुनील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन आठ घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद दोनों श्रमिकों को जीवित नहीं निकाला जा सका. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने परिवार की मदद के लिए सहायता राशि देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details