एटा:जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला गुलाल में बोरवेल ढह जाने से दो मजदूरों दब गए. दरअसल दोनों मजदूर बोरवेल से ईंट निकाल रहे थे. हालांकि मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है. वहीं मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद है.
एटा: बोरवेल में काम करते समय दबे दो मजदूर, बचाव कार्य जारी - two laborers buried
उत्तर प्रदेश के एटा में बोरवेल से ईंट निकाल रहे दो मजदूर मिट्टी के ढह जाने से दब गए. वहीं उन्हें बाहर निकालने के लिए प्रशासन की तरफ से राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.
जनपद थाना अलीगंज के गांव नगला गुलाल में दो मजदूर बोरवेल में मिट्टी ढहने की वजह से दब गए. दोनों मजदूर जनपद फर्रुखाबाद के थाना बरमपुरी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को बोरवेल से निकालने के लिए दो जेसीबी मशीन की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. हालांकि अभी बोरवेल से मजदूरों को निकाला नहीं जा सका है.
सूचना के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स भारी संख्या में तैनात है. वहीं भारी संख्या में स्थानीय लोग भी इकठ्ठे हो गए हैं. राजकुमार और छोटे नाम के मजदूर बोरवेल के अंदर फंसे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की हालत गंभीर है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बोरवेल के किनारे खुदाई कर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बोरवेल की गहराई लगभग 50 फिट बताई जा रही है.