एटा: जिले के विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के ग्राम बनी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति विवाद के चलते विभागीय आदेशों की अवहेलना करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
विकासखंड अलीगंज क्षेत्र (Block Aliganj Area) के ग्राम बनी स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति विवाद के चलते विभागीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्यालय में तैनात दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. विद्यालय में वरीयता क्रम में आने वाले शिक्षक अनुज प्रताप सिंह और शिक्षिका कुमारी सना के बीच महीनों से पदभार ग्रहण करने को लेकर रस्साकशी चल रही थी.
कई बार बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दोनों शिक्षकों को निर्देशित भी किया जा चुका था, लेकिन विभागीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए दोनों शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से लगातार भाग रहे थे. मामला मीडिया में उछलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग जीडी विजय किरण आनंद के संज्ञान लेने के बाद एटा जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक अनुज प्रताप सिंह और शिक्षिका कुमारी सना को निलंबित कर दिया है.