उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: अंगीठी से लगी झोपड़ी में आग, दो लोगों की मौत - झोपड़ी में आग लगने से दो की मौत

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सर्दी का मौसम दो लोगों के लिए कहर बन कर आया. सर्दी से बचाव के लिए अंगीठी जलाकर आग ताप रहे लोगों को क्या पता था कि आग की चिंगारी झोपड़ी सहित दो लोगों की जिंदगी के लिए कहर बनकर आएगी.

दो लोगों की मौत
दो लोगों की मौत

By

Published : Jan 27, 2021, 10:57 AM IST

एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के पिपहरा गांव में मंगलवार की रात ठंड से बचाव के लिए कुछ लोग अंगीठी जलाकर आग ताप रहे थे. आग तापते-तापते दो लोग वहीं पर सो गए. किसी कारणवश अंगीठी से चिंगारी उठकर झोपड़ी में जा लगी. आग धीरे-धीरे सुलगती रही और लोग गहरी नींद में सोते रहे.

चिंगारी कब आग की लपटों में बदल गई, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं इस भयानक आग में दो लोगों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में कारिंदा उर्फ कालीचरण (40) पुत्र कामता प्रसाद और राधेश्याम (35) पुत्र बालक राम की जलकर मौत हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

थाना जैथरा के एसओ विनय शर्मा ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की है. हमें सूचना सुबह 8 बजे मिली कि झोपड़ी में आग लगने से पिपहरा गांव के दो लोग जिंदा जले हैं. मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकलवाया गया. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details