उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: ईंट के ट्राले से टकराया डंपर, दो की मौत चार घायल - 4 people injured road accident in etah

एटा-कासगंज रोड पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.

etah bews
ईंट के ट्राले और डंपर में जोरदार भिड़ंत

By

Published : Jun 19, 2020, 10:08 AM IST

एटा:जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित कासगंज रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जिसमें से दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं दो लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गुरुवार देर रात पीएसी के पास एटा-कासगंज रोड पर एक ईंट का ट्राला खड़ा हुआ था. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार डंपर ने ईंट के ट्राले को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्राला पलट गया और ईंट सड़क पर बिखर गई. इतने में कासगंज की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने पहले से हुई दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को बचाने के लिए ब्रेक लगा दिया. जिसके कारण ट्रक के पीछे आ रही रोडवेज बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस ट्रक से टकरा गई. जिससे बस चालक घायल हो गया.

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक जिन दो लोगों की मौत हुई है. उनकी पहचान कर उनके घर वालों को सूचना दे दी गई. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details