एटा:जिले के सकरौली थाना क्षेत्र स्थित काजीपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट के दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
दो पक्षों में मारपीट
आपको बता दें कि सकरौली थाना क्षेत्र के गांव काजीपुर में दो परिवारों में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. इस जमीन को लेकर कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा था. वहीं मंगलवार को दोनों परिवारों में जमीन को लेकर कुछ कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों परिवारों में मारपीट शुरू हो गई. दोनों तरफ से महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे. इस दौरान एक पक्ष के रविंद्र तथा विपिन ने अपने परिजनों के साथ मिलकर तूफान सिंह और श्याम पाल की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में तूफान सिंह और श्याम पाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.