एटा: जनपद के अलीगंज कस्बे में बुधवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बड़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिसमें बालिका समेत तीन लोग घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां बालिका की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
- दो पक्षों में बीच विवाद का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.
- विवाद में पहले तो दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले.
- उसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी.
- कस्बे के एक युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
- युवती के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नही था, वो इसका विरोध कर रहे थे.