एटा:जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित लाल गढ़ी गांव के पास 2 दिन पूर्व कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रही छात्रा पर तीन युवकों ने फायरिंग की थी. शुक्रवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचा सहित कारतूस भी बरामद की है.
छात्रा पर फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, 16 अक्टूबर की शाम कोचिंग पढ़ कर घर लौट रही 10वीं की छात्रा से बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले तो दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन छात्रा के विरोध करने के चलते आरोपी अपने कार्य में सफल न हो सके. छात्रा ने इस दौरान आरोपियों को पहचान लिया था. जिससे गुस्साए आरोपियों ने छात्रा पर 2 राउंड फायरिंग की.