उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: शराब के नशे में 2 भाइयों ने कर दी भाई की हत्या - एटा क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दो सगे भाइयों ने नशे की हालत में अपने भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

etah news
पिलुआ थाना

By

Published : Sep 26, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 9:25 PM IST

एटा: पिलुआ थाना क्षेत्र के ककरावली गांव में दो सगे भाइयों ने नशे की हालत में अपने भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पिलुआ थाना क्षेत्र के ककरावली गांव निवासी तीनों भाई सुनील, बॉबी और विनीत ने मिलकर बीती रात शराब पी. तीनों भाई रोजाना नशा किया करते थे. शराब पीने के बाद सुनील गेहूं के बोरे बेचने के लिए ले जाने लगा, जिससे तीनों भाइयों में झगड़ा शुरू हो गया. गांव वालों ने इसे रोज की बात समझ कर नजरअंदाज कर दिया. हालांकि धीरे-धीरे तीनों भाइयों में विवाद अधिक बढ़ गया.

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि इसी बीच बॉबी और विनीत ने मिलकर कुल्हाड़ी से सुनील के ऊपर कई वार किए, जिससे सुनील की मौत हो गई. किसी को घटना की जानकारी न हो इसके चलते दोनों आरोपी भाइयों ने मृतक का शव बाजरे के खेत में ले जाकर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. शनिवार को जब गांव वालों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मृतक सुनील के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

वहीं मामले में मृतक के सगे-संबंधियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. मृतक के परिजन बुजुर्ग डोरीलाल ने बताया है कि शराब पीकर भाइयों ने भाई की हत्या कर दी है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details